जे.पी. सिंह (J.P. Singh)

जे. पी. सिंह, एम.ए. (पटना विवि.); एम.फिल. (जे.एन.यू.); पी-एच.डी. (ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी, वैफनबेरा), प्रोफेसर (सेवानिवृत्तद्), स्नातकोत्तर समाजशास्त्र विभाग, पटना विश्वविद्यालय, पटना। निदेशक (उच्च शिक्षा), बिहार सरकार तथा प्रोवाइसचांसलर, पटना विश्वविद्यालय के रूप में योगदान का अनुभव। पाठ्यपुस्तक लेखन के क्षेत्रा में देश के अग्रणी लेखक के रूप में पहचान रखते हैं। मानवशास्त्र शब्दकोश, आधुनिक भारत का समाज, समाजशास्त्र : एक परिचय, सामाजिक अनुसन्धान की विधियाँ, पाश्चात्य सामाजिक चिन्तनधारा, A Comprehensive Dictionary of Sociology तथा Contemporary Sociological Theories इनकी प्रमुख कृतियों में से हैं।
Your cart is empty.