Ramyagya Singh

रामयज्ञ सिंह (जन्म 1933 ई.) 1997 से दी यूनिवर्सिटी ऑफ जाम्बिया, लुसाका में कार्यरत हैं। बी.डी.ओ. के पद पर सात वर्ष तक कार्यरत रहते हुए ग्रामीण सामुदायिक विकास योजना एवम् ग्रामीण अधिवासों का विशेष अनुभव प्राप्त किया है। डॉ. सिंह लगभग दो वर्ष तक अदिस अबाबा यूनिवर्सिटी (इथोयोपिया) में भी असिस्टेन्ट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत रहे हैं। डा. सिंह दी नेशनल ज्याग्राफिकल सोसाइटी ऑफ इन्डिया, वाराणसी, दी नेशनल एसोसियेशन ऑफ ज्याग्रफर्स, इन्डिया (नागी) तथा 'दी नेशनल इन्स्टीच्यूट ऑफ ज्योमार्फोलाजिस्ट्स, इलाहाबाद के सदस्य हैं।
प्रो. सिंह संप्रति कामनवेल्थ ज्याग्रफिक ब्यूरो की प्रबन्ध समिति में पूर्वी अफ्रीका के प्रतिनिधि हैं। अनेक पत्र-पत्रिकाओं तथा संपादित पुस्तकों में प्रकाशित शोध-पत्रों के अतिरिक्त इनकी अन्य कृतियां हैं: (1) प्लानिंग इन रूरल इन्टीग्रेटेड एन्विरान्मेन्ट, एवम् (2) ज्याग्रफी ऑफ सेटिलमेन्ट्स।
Your cart is empty.